गिरडीह, फरवरी 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्वनिधि से समृद्धि एवं मैं भी डिजिटल अभियान के तहत लगनेवाले शिविर पर सोमवार को निगम कार्यालय में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता उप नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने की। लायक ने कहा कि ऋण प्राप्त पथ विक्रेताओं के लिए केन्द्र से शीघ्र शिविर लगना है। इसकी तिथि फिलहाल अभी जारी नहीं हुई है। शिविर की तैयारियों पर बैठक हुई है। बैठक में श्रम अधीक्षक रविशंकर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अशोक दास व कर्मी विकास आलोक, सीडीपीओ किरण राज, निगम के अर्बन मैनेजर मंजूर आलम, सिटी मिशन मैनेजर सुमित घोष आदि थे। कहा कि शिविर में आठ तरह की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, जीवन सुरक्षा बीमा, जननी सुरक्षा बीमा, जनधन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन बीमा, वन नेशन वन राशन योजना, पीएम श्रम योगी मदनधन योजना आदि है...