कानपुर, दिसम्बर 19 -- डीएम की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सभागार कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं में जनपद के बैंकों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी लेकर निर्देशित किया। वहीं ऋण पत्रावलियों को बैकों में लंबित न किया जाए व अपूर्ण पत्रावली को संबंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत किया जाये। बैंक अधिकारी लम्बित पत्रावलियों को अविलम्ब निस्तारित करना सुनिश्चित करें। अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को लंबित रखने से न केवल बैंकिंग सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि सरकार की योजनाएं भी प्रभावित होती हैं। कृषकों, पशुपालकों,...