सिद्धार्थ, जनवरी 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड की ओर से संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के अंतर्गत बकाया वसूली के लिए विशेष वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत वर्ष 1995 से 2009 तक तथा वर्ष 2019-20 में लाभान्वित ऋण योजनाओं के ऋणग्राहियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए 28 फरवरी 2026 तक विशेष वसूली अभियान चलेगा। इस अवधि में ऋणग्राही अपने बकाया ऋण की मूल धनराशि एवं ब्याज की राशि जमा नहीं करने पर संबंधित ऋणग्राहियों के विरुद्ध आरसी (राजस्व वसूली प्रमाण पत्र) निर्गत कर सख्त वसूली कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित ऋणग्राही की होगी। ये जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बत...