कौशाम्बी, जुलाई 8 -- ऋण की अदायगी नहीं किए जाने और वसूली का दबाव बनाए जाने पर परेशान होकर महिला ने खुदकुशी की थी। स्वयं सहायता समूह से उसके नाम पर पड़ोसी दंपती ने ऋण लिया था। उसकी भरपाई भी नहीं कर रहे थे। मृतका के भाई ने अदालत से आदेश कराकर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरसहाई निवासी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी बहन मंजू देवी पत्नी विनय कुमार चरवा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में ब्याही थी। पीड़ित की मानें तो नवंबर 2023 में बिरौली निवासी घनश्याम व उसकी पत्नी ने बहन के नाम पर स्वयं सहायता समूह से 70 हजार रुपये का कर्ज ले लिया था। वादा किया था कि इसकी किस्त की भरपाई वे कर देंगे। आरोप है कि आरोपियों ने किस्त की अदायगी नहीं की। उधर, किस्त जमा करने में लेट-लतीफी होने पर पीड़ित की बहन के ऊपर वसूली ...