गोपालगंज, नवम्बर 27 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट के सभागार में गुरुवार को आयोजित नीलाम सखा बैठक में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने ऋण अदायगी में हो रही लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि बकाया ऋण नहीं चुकाने वालों को तुरंत नोटिस जारी किया जाए। बैठक में नीलाम सखा एवं विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए ऋणों की समीक्षा की गई। इस दौरान यह पाया गया कि कई लाभुक निर्धारित समय पर ऋण की अदायगी नहीं कर रहे हैं, जिससे योजनाओं के संचालन और वित्तीय गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी या बैंक ऋण लेकर भुगतान नहीं करना गंभीर लापरवाही है। इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम सिन्हा ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड स्तर पर लंबित ऋणों की सूची तैयार की जाए और फील्ड स्तर पर सत्...