लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय , एक प्रतिनिधि। बिहार ग्रामीण बैंक से लिए गए ऋण की चुकौती नहीं करने के मामले में कबैया थाना पुलिस ने एक ऋणी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार ने वर्ष 2017 में बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लिया था, जिसे समय पर नहीं चुकाया गया। इसके कारण यह ऋण गैर-निष्पादित परिसंपत्ति की श्रेणी में चला गया। बैंक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सतीश कुमार के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की। बैंकिंग कानूनों के तहत कार्रवाई करते हुए बिहार ग्रामीण बैंक ने कबैया थाना को आवश्यक सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सतीश कुमार को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ऋण चुकौती में लगातार लापरवाही के कारण यह कदम उठाना पड़ा। बैंक के प्रबंधक ने कहा कि यह कार्रवाई उन सभी ऋणियों के ल...