गढ़वा, नवम्बर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। विभाग से मासिक समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सभी डिफॉल्टर ऋण धारकों से नियमानुसार मासिक किस्तों की वसूली करने के कड़े निर्देशों के अनुपालन किया जाएगा। उसके लिए तृतीय और अंतिम नोटिस दी जा रही है। उसके बाद बाद वैसे सभी डिफाल्टर ऋण धारकों का नाम और पिता, पता के साथ अलग-अलग विभिन्न ऋणदाता निगमों के अनुसार अखबारों में प्रकाशित किया जाएगा। ऐसे सभी डिफाल्टर जो कल्याण विभाग के द्वारा दिए गए ऋण की राशि का दुरुपयोग करने और उनके द्वारा मासिक किस्तों का भुगतान कार्यालय में नहीं जमा किया जा रहा है वैसे ऋण धारकों तथा गारंटर के खिलाफ राशि गबन के आरोप में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई एक महीने के प्रारंभ की जाएगी। यह जानकारी जिला कल्याण पदाधिकार...