श्रावस्ती, जून 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति व जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। इस दौरान डीएम ने बैंकों के माध्यम से संचालित कई योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि बेरोजगारों की ओर से ऋण लेने के लिए उद्योग विभाग या अन्य सम्बन्धित विभागों के माध्यम से जो आवेदन किये जाते हैं। उनकी बारीकी से जांच करें और यदि आवेदन में किसी भी अभिलेख की कमी हो तो आवेदक से समय से सभी औपचारिकताओं को पूरा कराकर ऋण मुहैया कराएं। जिससे आवेदक समय से अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकें। समीक्षा में विभिन्न योजना से भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा के अन्दर ...