शामली, फरवरी 22 -- शामली। कलक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्यमियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनते हुए उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये है। शुक्रवार को बैठक में वित्तीय वर्ष 2024- 25 एकल खिड़की योजना/निवेश मित्र योजना की भी समीक्षा करते हुए विभाग की योजना यथा एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति जानते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में प्रगति जानते हुए उपयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया। बताया कि योजना में 1000 लक्ष्य के सापेक्ष 420 आवेदन पत्र बैंकों को ऋण हेतु बैंकों को भेजे गए हैं। परंतु बैंकों द्वारा सहयोग नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण प्रगति खराब है। ...