हमीरपुर, नवम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वेंडर कल्प इंटरप्राजेज के अभिषेक दीक्षित द्वारा शिकायत करने पर डीएम ने बैंक मैनेजरों को चार दिवस में विद्युत उपभोक्ताओ को ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देश दिए कि जो बैंक समय से ऋण स्वीकृत न करें, तो उन्हें अवगत कराए। मुख्य विकास अधिकारी एके सिंह द्वारा विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिवस में नाम परिवर्तन एवं भार परिवर्तित करने की हिदायत दी। अधिशाषी अभियंता परीक्षण को निर्देशित किया कि अधिकतम तीन दिन में मीटर स्थापना एवं सोलर कंसीडर कराने को कहा गया। बैठक में परियोजना प्रभारी आरबी ओझा, जनपदीय बैंक मैनेजर एव...