बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच,संवाददाता। युवाओं व उद्यमियों को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए संचालित योजनाओं की ऋण पत्रालियों को समय से निस्तारित करना तो दूर जिले के छह नामचीन बैंक ऋण देने में भी हाथ सिकोड़ ले रहे हैं। समीक्षा में सामने आई हकीकत पर डीएम के तेवर तल्ख हुए हैं। डीएम ने पत्रालियों को निरस्त करने से पहले कारण दर्शाने के निर्देश बैंकों को दिए हैं। कहा कि उद्यम व उद्यमियों को आगे बढ़ाने वाली योजनाओं में अड़ंगा लगाना ठीक नहीं है। डीएम अक्षय त्रिपाठी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योाजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन व मत्स्यपालन से सम्बन्धित ऋण योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार के अवसर मिल सके...