जौनपुर, अप्रैल 29 -- जौनपुर,संवाददाता। बैंक से लोन लेकर रोजगार करने की इच्छा लेकर दर दर भटक रहे युवाओं के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। युवाओं की मदद में आगे आए डीएम ने पिछले दो दिनों में कई बैंको का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। चौकाने वाली बात यह रही कि कुछ बैकों में काफी आवेदन लंबित पड़े थे। मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि ऋण देने में अगर किसी बैंक का प्रबंधक आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद का लक्ष्य 2200 रखा गया है, जिसके क्रम में एक महीने में 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 404 का ऋण स्वीकृत और 215 को ऋण वितरित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 215 लोगों ...