अंबेडकर नगर, मई 31 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों की महिलाओं से कुछ रकम जमा कराकर एक लाख रुपये लोन देने का झांसा देने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 58 हजार रुपए नगदी, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद हुई है। इस सम्बंध में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अवसानपुर निवासिनी मिथला यादव पत्नी सुरेन्द्र यादव से बीते बुधवार को मृत्युंजय, धर्मेन्द्र कुमार, गोविंद व पंकज मिले और कहा कि वह लोग बैंक चलाते हैं और उनके बैंक की शाखा इल्तिफातगंज में है। मिथला यादव के अनुसार लोगों ने झांसा दिया कि वह स्वयं और अन्य महिलाओं का पैसा उनके बैंक में जमा कराएं, खाताधारकों को एक लाख रुपये लोन मिलेगा। गैंग के लोगों की बातों पर विश्वास कर अवसानपुर, नैपुरां खास, चितवई...