मऊ, अक्टूबर 7 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से जालसाजों ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लिया। जब ऋण वसूली के लिए घर पहुंचे अमीन से मामले की जानकारी हुई। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। हलधरपुर थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी परमहंस पुत्र स्व.शंकर ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में वाद दाखिल किया। बताया कि वर्ष 2016 में वह सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड भीटी, मऊ में व्यावसायिक ऋण के लिए गया। जहां उसकी मुलाकात कोपागंज थाने के सहरोज गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय (लोन ब्रोकर) से हुई। उसने उसे तत्कालीन बैंक प्रबंधक एवं फील्ड आफीसर से मिलवाया। साथ ही लोन के लिए निर्धारित प्रक्रिया एवं प्रपत्रों के बाबत जानकारी दिलवाया। इसके लिए उसने ऋण...