कटिहार, दिसम्बर 3 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एसबीआई के ऋण डिफॉल्टरों पर सख्त रुख अपनाते हुए अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के पांच ऋण धारकों को नोटिस थमाया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि जमा नहीं करने की स्थिति में कुर्की-ज़ब्ती की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन खातों की स्थिति एनपीए के दायरे में पहुंच चुकी है, उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तुरंत ऋण जमा करने और खाता नियमित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होते ही प्रशासन कानूनी प्रक्रिया अपनाने को बाध्य होगा। प्रशासन की इस पहल से बैंक बकाये की वसूली में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...