कोडरमा, फरवरी 28 -- कोडरमा, संवाददाता । डीसी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदातृ समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। बैठक में विभिन्न बैंकों के ऋण जमा अनुपात वृद्धि, जिला ऋण योजना की उपलब्धि, सभी सरकारी ऋण योजना, शिक्षा ऋण, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। डीडीसी ने सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने ऋण लक्ष्य प्राप्ति में ख़राब प्रदर्शन करने वाले बैंक को अगली तिमाही तक सुधार लाने को कहा। डीडीसी ने सभी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि जिन-जिन योजनाओं के क्रिय...