मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण वितरण और धरातल पर कार्य की स्थिति का औचक निरीक्षण करके हकीकत जाना। इसके तहत डीएम ने यूनियन बैंक की नरई बांध स्थित शाखा में पत्रावलियों की गहन जांच-पड़ताल की। साथ ही योजना के लाभार्थी के सहादतपुरा स्थित रेस्टोरेंट का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अधिकतम पांच लाख रुपये तक सौ प्रतिशत ब्याजमुक्त ऋण 21 से 40 वर्ष के युवा उद्यमियों को उपलब्ध कराया जाता है। इस अभियान के तहत निर्माण और सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमियों को अवसर प्रदान किया जाता है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शुक्रवार अभियान की हकीकत जानने के लिए यूनियन बैंक की नरई बांध स्थित शाखा में पत्रावलियों का निरीक्षण करके जायजा लिया। साथ ही य...