बक्सर, फरवरी 1 -- सख्ती जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 27 देनदारों को किया गया है गिरफ्तार बकाया राशि के भुगतान को लेकर कुल 12387 नीलाम पत्र वाद है लंबित बक्सर, निज प्रतिनिधि। जिले के वैसे देनदार, जो बैंको का ऋण चुकता नहीं करने के साथ सरकार के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है, उनके खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसे लेकर जिले के अलग-अलग हिस्सों से कुल 27 देनदारों को गिरफ्तार कर नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिनसे कुल 1191000 हजार की राशि वसूल की गई। जिले के विभिन्न नीलाम पत्र पदाधिकारियों के न्यायालय में कुल 12387 नीलाम पत्र वाद लंबित है, जिसमें कुल सन्निहित राशि 2455.697 करोड़ है। नीलाम पत्र वाद में सन्निहित राशि की वसूली के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर नीलाम पत्र पदाधिकारियों ने जिले के...