रांची, जुलाई 14 -- रांची, संवाददाता। राज्य सरकार की गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण के लिए किए गए आवेदनों में 41 फीसदी बैंकों में लंबित हैं। इस योजना के तहत अब तक राज्य के 3202 छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा को लेकर ऋण के लिए आवेदन दिया है, इसमें से 1318 आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित हैं। वहीं, 926 छात्र-छात्राओं को 83 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण की स्वीकृति दी जा चुकी है। दूसरी ओर बैंकों द्वारा 768 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं। जेआरजी बैंक के अनुसार रिजेक्ट किए गए आवेदनों में अधिकांश आवेदकों ने ऋण लेने से मना कर दिया। इसके अलावा कई छात्र-छात्राओं ने अधूरी जानकारी देकर आवेदन किया था। जेआरजी बैंक में सबसे कम आवेदन लंबित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजी बैंक) में सबसे कम 18.30 फीसदी आवेदन लंबित हैं। वहीं, एसबीआई में 73.06 फीसदी, केनरा बैंक ...