बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- ऋण की वसूली को 25 से लगेगा विशेष शिविर जिले के 377 लाभुकों पर बकाया है लगभग 4 करोड़ रुपये अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने की शिविर में पहुंचने की अपील की बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत लोन लेने वाले बकायेदारों के लिए विशेष वसूली शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 से 30 अगस्त तक बिहारशरीफ स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ऋण की वसूली में तेजी लाना और बकायेदारों को बकाया चुकाने का अवसर प्रदान करना है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संदीप भारती ने बताया कि यह शिविर बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना से मिले निर्देश के आलोक में लगाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में लगभग 377 लाभुकों को योजना के तहत 5.5 करो...