रुद्रपुर, मई 29 -- सितारगंज, संवाददाता। बंधन बैंक की माइक्रो फाइनेंस इस्लामनगर शाखा में कर्मचारियों पर ऋण हड़पने का आरोप है। गुरुवार को विभिन्न वार्ड की महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर उनकी धनराशि हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच के लिए संबंधित बैंक के अफसरों व कर्मचारियों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। मामला मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में भी पहुंचा है। गुरुवार को कोतवाली पहुंची पार्वती ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह वार्ड आठ आंबेडकर नगर की निवासी हैं। उन्होंने बंधन बैंक की शाखा से एक लाख का ऋण लिया था। उन्होंने नियमानुसार ऋण की अदायगी ब्याज समेत कर दी। कर्मचारी ने पासबुक में भी ऋण जमा चढ़ाया। बताया कि इसके बाद बैंक से ऋण वसूली के लिए कर्मचारियों ने संपर्क किया। आरोप लगाया कि कर्मचारी ने बैंक में रुपये जमा नहीं किए। उन पर 45 हजार बकाया...