मेरठ, दिसम्बर 30 -- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य लवकुश कुमार सोमवार को मेरठ पहुंचे। उन्होंने आठ बैंकों के अफसरों के साथ बैठक कर अनुसूचित जातियों के आर्थिक उत्थान में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंकों को ऋण आवेदन की प्रक्रिया को और अधिक सरल और पारदर्शी बनाना चाहिए। केनरा बैंक द्वारा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के समन्वय से सोमवार को होटल हारमनी इन में मेरठ अंचल के अंतर्गत अनुसूचित जाति के वित्तीय समावेशन और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक हुई। लवकुश कुमार का केनरा बैंक उप महाप्रबंधक वेंकट रामुलु ने स्वागत किया। जिला अग्रणी प्रबंधक राकेश खन्ना ने जनपद मेरठ से संबंधित विशिष्ट आंकड़े प्रस्तुत किए, जिसमें जिले में बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को दिए ऋण की स्थिति सं...