फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में सीएम युवा उद्यमी योजना की बैठक संपन्न हुई। जिसमें डीएम रविन्द्र सिंह ने उद्योग लगाने के लिए बैंकों से ऋण के आवेदनों की समीक्षा की। उन्होने स्वीकृत आवेदन को वितरण करना शुरू करे। साथ ही लंबित आवेदनों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करे। निरस्त होने वाले आवेदनों का कारण स्पष्ट किया जाए। बैंकर्स से कहा कि यदि आवेदनों में छोटी त्रुटियां है तो सही कराकर स्वीकृत किया जाए। उपायुक्त उद्योग, एलडीएम से कहा कि लंबित आवेदनों का निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराए। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने आईटीआई प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि पीएम इन्टर्नशिप योजना की प्रगति में सुधार करे, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसश...