सीतापुर, जून 19 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने ऋण आवेदन मामलों में बैंकर्स को निर्देश दिए कि बगैर कारण बताये एक भी आवेदन निरस्त नहीं करेंगे। कहा कि जिले में कार्यरत बैंकों की कुल जमा धनराशि का ऋण जमा अनुपात भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक से कम न होने पाए। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाये, कोई आवेदन लंबित न रहने पाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी ऋण आवेदन स्वीकृत हो गए हैं, उन्हें शीघ्र वितरित करें। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद-एक उत्पाद एवं स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की प्रग...