अंबेडकर नगर, मई 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक गुरुवार को भियांव एवं जलालपुर में हुई। अग्रणी जिला प्रबन्धक कमलेश भास्कर की अध्यक्षता में हुई जून त्रैमास की बैठक में डीडीएम नाबार्ड कमलेश यादव व अन्य मौजूद रहे। अग्रणी जिला प्रबन्धक कमलेश भास्कर ने 2025-26 में वार्षिक ऋण योजना एवं वित्तीय वर्ष में स्केल ऑफ फाइनेंस, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति, शासकीय योजनाओं की प्रगति, बैंकों में एनपीए, सीसीएल पेंडिंग फाइलों की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना पीएमएफएमई में लम्बित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। सभी सरकारी योजनाओं की पत्रावलियों को लम्बित न रखने एवं गुणवत्तापूर्ण ...