मुरादाबाद, जुलाई 22 -- शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अन्य श्रद्धालुओं और कांवड़ बेड़ों को अलग-अलग द्वार से प्रवेश की तैयारियां हैं। देर रात ही मंदिरों के पास बेल पत्ती, भांग, धतूरा और प्रसाद की दुकानें सज गईं। चौरासी घंटा मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि कांवड़ बेड़ों को पशुपति नाथ की प्रतिमा की ओर से प्रवेश कराया जाएगा। अन्य श्रद्धालु बीच के गेट से प्रवेश करेंगे। सभी की निकासी फाटक से कराई जाएगी। शाम को शिवालय को भव्य रूप से सजाया जाएगा। बाबा झारखंडी मंदिर के महंत भोले नाथ ने बताया कि सारी व्यवस्था पिछले सोमवारों की तरह ही रहेगी। श्रद्धालु रुद्राभिषेक करेंगे। रेलवे कालोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर में पुजारी हरि दत्त शास्त्री ने बताया कि सभी का प्रवेश और नि...