वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक में पूर्वांचल इकाई का विस्तार किया गया। सिगरा स्थित होटल में पूर्वांचल वीरांगना की अध्यक्ष और पर्यवेक्षक राष्ट्रीय संगठन सचिव वंदना रघुवंशी ने सर्वसम्मति से चुनी गई कार्यकारिणी की घोषणा की। इनमें ऋचा सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष, मंजू सिंह जिला महासचिव, नीतू सिंह महानगर अध्यक्ष, उषा परिहार महासचिव चुनी गईं। मुख्य अतिथि बीएचयू की पीडीएफ और ग्लोबल एडवाइजरी काउंसिल सदस्य डॉ. अपर्णा सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महिलाओं को अपनी शिक्षा और रुचि के अनुसार कार्य की शुरुआत करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल वीरांगना अध्यक्ष सविता सिंह ने किया। डॉ. अंशु सिंह, डॉ. दीप्ति भदौरिया, बीना सिंह एवं डॉ. ममता सिंह संरक्षक चुनी ग...