मेरठ, जून 9 -- जाट महासभा जिला मेरठ की बैठक रविवार को जनकपुरी स्थित जाट भवन में आयोजित की गई। बैठक में ऋचा सिंह को जाट महासभा महिला विंग की अध्यक्ष और सचिन मलिक को जाट महासभा युवा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। अरुण पूनिया को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता कर्नल एसपी सिंह ने की और संचालन महासचिव पवन सिंह तोमर ने किया। उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, सह सचिव जयराज सिंह एडवोकेट एवं कोषाध्यक्ष ओमवीर सिंह राठी ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में संगठन की एकता, सामाजिक न्याय और आरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी ने मिलकर समाज के विकास और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...