नई दिल्ली, जुलाई 14 -- हरदोई, उत्तर प्रदेश में हुई 17 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस दिल दहला देने वाले मामले पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऋचा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आरोपी पिता दीपक यादव को जमकर लताड़ा है। इतना ही नहीं, ऋचा ने उन लोगों की भी आलोचना की जो इस कत्ल को सही ठहरा रहे हैं।ऋचा ने क्या लिखा? ऋचा ने लिखा, "अपने ही बच्चे को मारने में कोई इज्जत नहीं होती। अगर पहले कुछ लोगों ने उसके बारे में बातें की हों, तो अब पूरा संसार दीपक यादव को हमेशा के लिए एक लूजर के तौर पर याद रखेगा। दीपक यादव, तुमने इतिहास में खुद का नाम एक कायर और हारने वाले व्यक्ति के रूप में दर्ज करा लिया है।"ऋचा ने इन लोगों की भी आलोचना की इतना ही नहीं, ऋचा ने उन लोगों की भी आलोच...