नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 'मसान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'फुकरे' जैसी आइकॉनिक फिल्में की हैं। ऋचा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें अपने ही घर में लिंग के आधार पर भेदभाव झेलना पड़ा था। ऋचा चड्ढा ने बताया कि कैसे उनकी नानी ने बचपन में उनसे ऐसी बातें कहीं जो तब उन्हें समझ में नहीं आई थीं। ऋचा चड्ढा ने बताया कि कैसे हम लड़कियों के लिए इस दुनिया को बेहतर बना सकते हैं और बुनियादी बदलाव करके समाज में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।ऋचा के साथ किया गया ऐसा बर्ताब ऋचा चड्ढा ने लिली सिंह के साथ बातचीत में बताया, "मैं एक बच्ची थी जो अपने बेड पर कूद रही थी, मेरी नानी जो हमारे घर आई हुई थीं, उन्होंने कहा- अगर तुम इस तरह कूदती रहोगी तो कोई तुमसे शादी नहीं करेगा। त...