नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने महिला विश्व कप के जारी संस्करण में जमकर बड़े शॉट खेले हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज हैं। अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी ऋचा ने पांच बाउंड्री लगाई, जिसमें दो छक्के शामिल थे। इसके साथ ही ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। ऋचा ने रविवार को खिताबी मुकाबले में 23 गेंद में 34 रन की दमदार पारी खेली। भारत ने अफ्रीका को फाइनल में जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया है। ऋचा घोष ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 34 रन की पारी के दौरान दो छक्के लगाए और इसके साथ ही वह महिला विश्व कप के इस संस्करण में अब तक 12 छक्के लगा चुकी हैं और इसी के साथ वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाल...