नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भारत बनाम साउथ अफ्रीका आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे। 253 रनों की रोमांचक चेज में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क ने इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो महिलाओं तो छोड़िए मेंस क्रिकेट में भी आज तक कोई नहीं बना पाया। जी हां, यह रिकॉर्ड वनडे मैच के दौरान 8वें या उससे नीचे बैटिंग करते हुए दोनों टीमों के बल्लेबाजों द्वारा 80 से अधिक रन बनाने का। यह भी पढ़ें- वुमेंस WC: भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, साउथ अफ्रीका की टॉप-4 में एंट्री टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर निराश किया। 102 के स्कोर पर भारत 6 विकेट गंवा चुका था। तब ऋ...