कोलकाता, नवम्बर 11 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि सिलीगुड़ी में एक स्टेडियम बनाया जाएगा जिसका नाम वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर ऋचा घोष के नाम पर रखा जाएगा। उत्तर बंगाल का सिलीगुड़ी 22-वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज घोष का गृहनगर है, जिन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप जीत में प्रमुख भूमिका निभाई थी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता। आईसीसी ने लगभग 40 करोड़ तो बीसीसीआई ने 51 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया। इसके बाद राजनेता और राज्य सरकारें अपने-अपने खिलाड़ियों के लिए तरह-तरह की प्राइज मनी या सम्मान का ऐलान कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- गिल के पास WTC में बाबर को पछाड़ने का मौका, इस मामले में बन सकते हैं नंबर-1 बनर्जी ने सिलीगुड़ी में संवाददा...