नई दिल्ली, फरवरी 14 -- ऋचा घोष की तूफानी पारी के दम पर गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डब्ल्यूपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया। आरसीबी का पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स के खिलाफ था। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बैथ मूनी और कप्तान एश्ले गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से 201 रन बोर्ड पर लगाए थे। इन दोनों ही विदेशी खिलाड़ियों पर ऋचा घोष अकेली भारी पड़ी और उन्होंने आरसीबी को 6 विकेट से जीत दिलाई। आरसीबी ने इस टारगेट को 9 गेंदें रहते चेज किया। ऋचा घोष के अलावा एलिस पेरी ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जाएंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लौरा वोल्वार्ड्ट और दयालन हेमलता सस्ते में पवेलियन लौटी। बैथ मूने ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 56 रनों की...