बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- कोतवाली देहात पुलिस ने करीब चार दिन पहले हुए ऊषा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस की मानें तो ऊषा देवी की हत्या को उनके रिश्ते के पोते ने ही अंजाम दिया था। वृद्धा ऊषा के तानों से परेशान होकर आरोपी ने हत्या करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया है। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एएसपी ऋजुल ने बताया कि 3 दिसंबर की रात को गांव खेतलपुर भासौली निवासी ऊषा देवी की हत्या कर दी गई थी। मृतका का शव एक इंटर कालेज के पीछे पड़ा मिला था। कोतवाली देहात में मृतका के पुत्र देवेंद्र उर्फ देवा ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में मृतका के जेठ के पुत्र कपिल का नाम प्रकाश में आया। सोमवार सुबह पुलिस टीम ने ...