हजारीबाग, मई 22 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। अमृतनगर में महिलाओं का 9 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ है। इसकी औपचारिक शुरुआत करते हुए एनबीजेके सचिव सतीश गिरिजा ने कहा कि सिलाई का हुनर सीखकर महिलाएं आय अर्जित कर सकती हैं, जो उनके सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम के जरिये ऐसा प्रशिक्षण ले चुकी सैकड़ों महिलाएं आठ-दस हजार रुपाए हर महीने कमा रही हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। इस अवसर पर उपस्थित उषा इंटरनेशनल के राज्य कार्यक्रम अधिकारी फेलिक्स तिर्की ने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में एनबीजेके से मिल रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी लंबी साझेदारी ने झारखंड-बिहार में 20 हजार से अधिक महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण और उनक...