महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द टोला सेमरहवा गांव में 27-28 मई की रात 18 वर्षीय युवती ऊषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। लखनऊ से आई अंतिम परीक्षण (एन्टीमॉर्टेम) रिपोर्ट में यह मामला आत्महत्या का पाया गया है। हालांकि प्रारंभिक स्थिति में हत्या की आशंका और परिजनों की ओर से लगाए गए आरोपों के कारण पुलिस ने इसे हत्या मानकर विवेचना शुरू की थी। घटना की रात ऊषा अपने दो नाबालिग भाई-बहनों के साथ छत पर सो रही थी, जबकि माता-पिता किसी धार्मिक आयोजन में कैम्पियरगंज मंदिर गए हुए थे। अगली सुबह ऊषा का शव घर में फंदे से लटका मिला। शुरूआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा था, लेकिन पिता मोतीचंद की तहरीर और महराजगंज के डॉक्टर द्वारा गला दबाने ...