रांची, नवम्बर 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव 'ऊर्जोत्सव-25' का समापन मंगलवार को हुआ। दूसरे दिन जनजातीय नृत्य-गीत और फोल्क ऑर्केस्ट्रा की प्रतियोगिताओं ने उत्सव में नई ऊर्जा भरी। समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। तन्नु प्रमाणिक ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया, जबकि श्वेता केरकेट्टा और समूह ने आकर्षक जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, श्रेया मुखर्जी टीम की समूहगान प्रस्तुति ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति प्रसाद ने महोत्सव की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि झारखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती की भावना के साथ आयोजित इस युवा महोत्सव में 20 प्रतिस्पर्धाओं में कुल 639 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें कई विद्यार...