महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देश पर एनटीपीसी द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ऊर्जा बचत के महत्व को अपने रचनात्मक चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में रिया मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्चना यादव द्वितीय और श्वेता शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. राकेश कुमार तिवारी एवं कृष्णानंद शुक्ल के निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और विषय के प्रति जाग...