फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बिजली एवं ईंधन बचत में औ‌द्योगिक, वाणिज्यिक, सरकारी भवनों, शैक्षणिक और प्रौ‌द्योगिकी में नवाचार अपनाने वालों उपभोक्ताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। योजना के दिशानिर्देश हरेडा की वेबसाइट www.hareda.gov.in पर उपलब्ध है। राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एसएलईसीए-2025) में भागीदारी के लिए वर्ष 2024-25 के दौरान की गई पहल के लिए पात्र उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। हरेडा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है। एडीसी सतबीर सिंह ने बताया कि इच्छुक पात्र उपभोक्ता, उ‌द्योग, एमएसएमई, वाणिज्यिक और सरकारी भवन पुरस्कार की श्रेणियों में आने वाले भवन ऊर्जा लेखा परीक्षक, डिस्कॉम सबस्टेशनों को सलाह दी जाती है...