रिषिकेष, जनवरी 10 -- उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन गढ़वाल परिक्षेत्र का एक दिवसीय अधिवेशन शनिवार को श्यामपुर में आयोजित किया गया। इसमें संगठन के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। अधिवेशन में मुख्य संरक्षक एपी अमोली ने ऊर्जा विभाग की विभिन्न अनियमितताओं और कामगारों की भर्ती नहीं करने पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने सरकार से राज्य की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को ध्यान में रखने हुए ठोस कदम उठाने की मांग की। शनिवार को श्यामपुर स्थित तुलसी विहार की एक धर्मशाला में आयोजित अधिवेशन में नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पुरोहित का सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान सूर्यप्रकाश ने कहा कि ऊर्जा कामगारों के हितों की रक्षा ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने हर जिम्मेदार को निष्ठा के साथ निर्वाह करने की बात कही। दर्जाधारी गिरीश ने बढ़ा...