मुजफ्फरपुर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरपुर। राजद के प्रदेश छात्र उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्वारा मांगी गयी जानकारी के आलोक में ऊर्जा विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने से संबंधित मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, विद्युत प्रमंडल मुजफ्फरपुर पूर्वी के लोक सूचना पदाधिकारी को अविलंब रिपोर्ट देने को निर्देशित किया है। मालूम हो कि मदारीपुर कर्ण और रामपुर हरि में दो साल पहले ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर डीपीआर तैयार हुआ था। लेकिन, अबतक नहीं लग सका। इसे लेकर उन्होंने जानकारी मांगी थी। जिसके आलोक में लोक सूचना पदाधिकारी को नियमानुसार रिपोर्ट देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...