मेरठ, मई 13 -- आबूलेन व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की थी। सोमवार को बिजली अफसरों की टीम आबूलेन पहुंची। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के निर्देश पर नोडल अधिकारी सोनू रस्तोगी के नेतृत्व में बिजली अफसरों की टीम सोमवार दोपहर आबूलेन पहुंची। उनके साथ एसडीओ सुशील कुमार, जूनियर इंजीनियर समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने आबूलेन व्यापार संघ अध्यक्ष आकाश खन्ना, महामंत्री सरदार राजबीर सिंह एवं अन्य व्यापारियों के साथ आबूलेन बाजार का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने पुराने बिजली के खंभे हटाने, तारों को बदलकर केबल डालने और अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। भूपिंदर सिंह, विक्की मुल्तानी, चेतन नागपाल, अंकुर गुप...