मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ। सेंट्रल मार्केट मामले में मंगलवार को व्यापारियों ने प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से उनके आवास पर मुलाकात की। सेंट्रल मार्केट संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा ने ऊर्जा राज्यमंत्री को मामले की जानकारी देते हुए व्यापारियों को सरकार से राहत दिलाने की गुहार लगाई। किशोर वाधवा ने बताया कि ऊर्जा राज्यमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी व्यापारियों से इस संबंध में बातचीत की। किशोर वाधवा ने बताया कि व्यापारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का समय मांगा है। वहां से समय मिलने के बाद व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाएगा। इस मौके पर रजत गोयल, राजीव गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...