मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर रौब गालिब करने वाले एक व्यक्ति को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। मामला राज्यमंत्री तक पहुंचा तो पुलिस टीम को लगाया गया। टीम ने शुक्रवार को नकली ऊर्जा मंत्री को धर दबोचा। आरोपी ने दो दर्जन से ज्यादा अफसरों से फोन पर संपर्क करने की बात स्वीकारी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक व्हाटसअप नंबर पिछले कुछ समय से सरकारी महकमों में चर्चा का विषय बना था। नंबर पर डीपी प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर की लगी थी। कॉल करने वाला अपना परिचय ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के रूप में देकर अफसरों को काम बताता था। मामला मंत्री से जुड़ा था, इसलिए पहले किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। शिकायत ...