मेरठ, जुलाई 20 -- ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर एवं एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने शनिवार को फिर निरीक्षण कर कांवड़ मार्गों पर बिजली व्यवस्था को परखा। उन्होंने ट्रांसफार्मरों की कराई गई बैरिकेडिंग और हाईटेंशन बिजली खंभों पर लगाई गई पॉलीथिन को चेक किया। कांवड़ मार्गों पर शिविरों से लेकर शिवालयों, मंदिरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। दूसरी ओर, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बिजली अफसरों के साथ उत्तराखंड बॉर्डर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक निरीक्षण किया और कांवड़ मार्गों पर बिजली व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने कांवड़ मार्गों और मंदिर-शिवालयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...