पाकुड़, अगस्त 3 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को ऊर्जा मेला का आयोजन लिट्टीपाड़ा प्रखंड परिसर में किया गया। ऊर्जा मेला में मुख्य रूप से विद्युत सहायक अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी, कनीय अभियंता बिंजू पूर्ति मौजूद थे। सहायक अभियंता तिवारी ने बताया कि ऊर्जा मेला में 42 बिजली उपभोक्ताओं का समस्याओं का निदान किया गया। जिसमें लाभुकों ने 14 नया लाभुक कनेक्शन कराया, 20 लाभुकों ने मीटर रिप्लेसमेंट कराया, दो लाभुक ने लोड बढ़ाया, दो लाभुक का बिजली बिल सुधार किया गया, दो लाभुक ने बिजली डिसक्नेक्शन कराया सहित दो लाभुक का अन्य कार्य किया गया। साथ ही बताया कि बिजली विभाग द्वारा इस मेला का उद्देश्य यही था कि जो भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली को लेकर समस्या आती है उस समस्या को दूर करना। बिजली उपभोक्ताओं द्वारा ...