शामली, नवम्बर 24 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं शाकुंभरी पीठाधीश्वर पूज्य आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर माघ मेला-2026 की तैयारियों सहित धार्मिक पर्यटन और प्रदेश के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। सोमवार को आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा ए.के. शर्मा से उनके का स्थित सरकारी आवास पर भेंट की। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रयागराज में होने वाले माघ मेला-2026 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। मेले में श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के विशेष शिविर की व्यवस्था, मेला क्षेत्र में बिजली-पानी आदि सुविधा पर बात की। साथ ही उत्तर प्रदेश के समग्र विकास, धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाओं, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं तथा स्थानीय प्रशासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी सकारात्...