गंगापार, मई 9 -- क्षेत्र के डीहा और सुलमई में प्रस्तावित नए विद्युत सब स्टेशन को जल्द शुरू कराने को जल्द शुरू कराने को लेकर विधायक पीयूष रंजन निषाद ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले 10 नए नगर निगम वार्डों में रोड लाइट, सड़क, पानी आदि पर भी चर्चा की। मंत्री से मिलकर विधायक ने कहा कि इन समस्याओं को दूर कराये जाने का अनुरोध किया। विधायक ने कहा कि डीहा और सुलमई में नया सब स्टेशन प्रस्तावित है। इन सब स्टेशनों को जल्द से जल्द बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। जिससे लगभग 25 से 30 गांव सब स्टेशन से लाभान्वित होंगे। साथ ही हजारों लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। लोगों को खेती किसानी से जुड़े कार्यो में सहूलियत होगी। साथ ही नगर निगम सीमा विस्तार के दौरान करछना विधानसभा में 10 नए वार...