मऊ, जनवरी 14 -- मऊ, संवाददाता। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के ऊपर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपित युवक को शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया गया था कि घोसी निवासी आरोपी उज्जवल मिश्रा ने फेसबुक पर कई फर्जी आईडी, जैसे "मऊ का खुरपेच" और "मऊ की लोक आवाज" बनाकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पर टिप्पणी कर रहा है। इसको लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उबाल भी था। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक इलामारन को पत्रक सौंपकर पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किए थे। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि पुलिस टीम ने गहन जांच पड़ताल के बाद घोसी निवासी उज्जवल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।...